Reformed baptist church in jaipur

बैपटिस्ट विश्वास अंगीकार अध्याय 7 – परमेश्वर की वाचाएँ

चूँकि लोगोस चर्च में हम वाचा के इस अध्याय में वर्णित धर्मशास्त्रीय  वाचाओं (धर्मशास्त्रियों द्वारा प्रस्तावित वाचाएँ) में विश्वास नहीं करते हैं, इसलिए  हम बाइबल की वाचाओं (बाइबल में स्पष्ट रूप से दी गई वाचाएँ) का संक्षिप्त सारांश दे रहे हैं।

एक वाचा दो या दो से अधिक लोगों के बीच एक करार (किसी बात पर सहमति) है (उत्पत्ति 17:1-2)। बाइबल 4 मुख्य वाचाओं के बारे में बात करती है।

  1. अब्राहम के साथ बाँधी वाचा: अब्राहम के साथ बाँधी गई वाचा एक बिना शर्त वाचा है जिसे परमेश्वर ने अब्राहम के साथ उसे एक महान राष्ट्र बनाने और उसके वंश के माध्यम से सभी राष्ट्रों को आशीष देने की प्रतिज्ञा के साथ बाँधी थी। (उत्पत्ति 12:1–3)
  1. मूसा के साथ बाँधी वाचा: मूसा के साथ बाँधी गई वाचा परमेश्वर और इस्राएल के बीच कर्मों की वाचा थी ताकि उन्हें एक उद्धारकर्ता की आवश्यकता का एहसास कराया जा सके। (निर्गमन 19-24)
  1. दाऊद के साथ बाँधी वाचा: दाऊद के साथ बाँधी गई वाचा दाऊद के साथ बिना शर्त की वाचा थी जिसके अनुसार मसीहा उसके वंश से आएगा। (2 शमूएल 7)
  1. मसीह के लहू में नई वाचा: नई वाचा परमेश्वर के चुने हुओं की क्षमा के लिए यीशु के लहू में अनुग्रहकारी और उद्धार करने वाली वाचा है। (मत्ती 26:28)