Logos bible quiz Welcome to लोगोस बाइबल प्रतियोगिता (सोमवार, 29 जून 2020) Name Email Phone Number 1.. यह न तो चाहने वाले की, _______ परन्तु दया करने वाले परमेश्वर की बात है।So then it depends not on human will or________, but on God, who has mercy. न बोलने वाले की(speech) न कसरत करने वाले की(exercise) न दौड़ने वाले की(exertion) 2.. जैसा उस ने हमें _______ से पहिले उस में चुन लिया, कि हम उसके निकट प्रेम में पवित्र और निर्दोष हों।Even as he chose us in him before_________, that we should be holy and blameless before him. स्वर्गदूतों की उत्पत्ति (the creation of angels ) जगत की उत्पत्ति(the foundation of the world) मनुष्य की उत्पत्ति (the creation of human beings ) 3.. और (परमेश्वर ने) _________ के अनुसार हमें अपने लिये पहिले से ठहराया, कि यीशु मसीह के द्वारा हम उसके लेपालक पुत्र हों.He (God) predestined us for adoption as sons through Jesus Christ, according to _________, मनुष्य की स्वतंत्र इच्छा की सुमति(the free will of man ) अपनी इच्छा की सुमति(the purpose of his will) मनुष्य के विश्वास का उद्देश्य (the purpose of man’s faith ) 4.. तुम मुझ पर इसलिए विश्वास नहीं करते क्योंकि तुम मेरी _____ नहीं हो.You do not believe me because you are not of my _________. चुनी हुई प्रजा (chosen people ) भेड़ें(sheep) बकरियां(goats) 5.. मेरा पिता, जिस ने उन्हें मुझ को दिया है, ______ है, और कोई उन्हें पिता के हाथ से छीन नहीं सकता।My Father, who has given them to me, is _________, and no one is able to snatch them out of the Father's hand. शैतान से बड़ा(greater than Satan) मनुष्य की स्वेच्छा से बड़ा(greater than the free will of man) सबसे बड़ा(greater than all) 6.. मैं उन के लिये बिनती करता हूं, ______ के लिये बिनती नहीं करता हूं परन्तु उन्हीं के लिये जिन्हें तू ने मुझे दिया है, क्योंकि वे तेरे हैं।I am not praying for ________ but for those whom you have given me, for they are yours. दुष्टात्माओं(demons) संसार(the world ) धर्मियों(the righteous ) 7.. मैं केवल इन्हीं के लिये बिनती नहीं करता, परन्तु उन के लिये भी जो इन के वचन के द्वारा _________, कि वे सब एक हों।"I do not ask for these only, but also for those who ___________ through their word, मुझ पर विश्वास करेंगे(will believe in me) मुझ पर अविश्वास करेंगे(will mistrust me ) मुझ से विश्वासघात करेंगे(betray me ) 8.. परमेश्वर ने _____ से प्रेम किया और ______ से घृणा की.God loved _______ and hated ________. याकूब, एसाव(Jacob, Esau) एसाव, याकूब (Esau, Jacob) इसहाक, एसाव (Isaac, Esau ) 9.. परमेश्वर ने ________ के बर्तनों को बनाया और _______ के बर्तनों की बड़े धीरज से सही.God prepared the vessels of ________ and patiently put up with the vessels of _________. क्रोध, महिमा(wrath, glory) महिमा, क्रोध(glory, wrath) 10.. परमेश्वर सभी को उद्धार का प्रस्ताव देने के लिए बाध्य है; अन्यथा यह उसकी तरफ से अन्याय होगा. यह कथन: God is obligated to offer salvation to all; otherwise it will be injustice on His part. This statement is: सही है(true) गलत है(false) 11.. मनुष्य उद्धार के समय यीशु मसीह को स्वीकार करते हैं. यह कथन:Human beings accept Jesus Christ at salvation. This statement is सही है(true ) गलत है(false) 12.. यीशु मसीह सिर्फ अपने चुनें हुओं के लिए मरा. यह कथन: Jesus died only for His elect. This statement is सही है(true) गलत है(false) 13.. परमेश्वर की कौनसी इच्छा को आदेशात्मक इच्छा भी कहते हैं?Which will of God is also called the will of command? संप्रभु इच्छा(sovereign will) प्रकट इच्छा(revealed will) स्वाभाविक इच्छा (will of disposition ) 14.. परमेश्वर की कौनसी इच्छा को परोपकारी इच्छा भी कहते हैं?Which will of God is also called benevolent will? संप्रभु इच्छा (sovereign will) प्रकट इच्छा (revealed will) स्वाभाविक इच्छा(will of disposition ) 15.. उद्धार से सम्बंधित अध्ययन में कौनसे दो मुख्य वाद आतें हैं?What are the two schools of thought concerning soteriology? कैल्विनवाद और आर्मिनवाद(Calvinism and Arminianism) मानववाद और आर्मिनवाद(Humanism and Arminianism ) कैल्विनवाद और मानववाद(Calvinism and Humanism) 16.. परमेश्वर के संप्रभु होने से क्या मतलब है?What is meant by God’s sovereignty? परमेश्वर मनुष्य की स्वतंत्र इच्छा के अनुसार काम करता है.(God works according to man’s free will) परमेश्वर मनमानी करता है.(God is arbitrary.) इस दुनिया में अच्छा और बुरा सब कुछ उसी की योजना के अनुसार हो रहा है, परन्तु वो बुराई का जनक नहीं है (All good and evil happens according to God’s plan but God is not the author of sin) 17.. "परमेश्वर हर जगह हर मनुष्य को मन फिराने की आज्ञा देता है।" (प्रेरितों 17:30) यह आयत परमेश्वर की कौनसी इच्छा को दर्शाती है?God commands all men everywhere to repent. (Acts 17:30) Which will of God is reflected in this verse? संप्रभु इच्छा (sovereign will) प्रकट इच्छा(revealed will) स्वाभाविक इच्छा (will of disposition) 18.. क्योंकि वह मूसा से कहता है, “मैं जिस किसी पर दया करना चाहूँ, उसी पर दया करूँगा, और जिस किसी पर कृपा करना चाहूँ उसी पर कृपा करूँगा। इसलिए यह न तो चाहनेवाले की, न दौड़नेवाले की परन्तु दया करनेवाले परमेश्वर की बात है।” (रोमियों 9:15–16) यह आयत परमेश्वर की कौनसी इच्छा को दर्शाती है?For he says to Moses, "I will have mercy on whom I have mercy, and I will have compassion on whom I have compassion." So then it depends not on human will or exertion, but on God, who has mercy. (Romans 9:15-16)Which will of God is reflected in these verses? संप्रभु इच्छा (sovereign will) प्रकट इच्छा (revealed will) स्वाभाविक इच्छा (will of disposition ) 19..अनंत में इसका निर्धारण कौन करता है की कौन स्वर्ग जाएगा और कौन नरक?In eternity, who decides who will go to heaven and who will go to hell? मनुष्य (man) परमेश्वर (God) परमेश्वर और मनुष्य दोनों मिलकर (God and man together ) 20.. मनुष्य के नरक जाने के लिए कौन जिम्मेदार है?Who is responsible for man’s going to hell? मनुष्य(man) परमेश्वर (God) परमेश्वर और मनुष्य दोनों मिलकर (God and man together ) 21... मनुष्य के स्वर्ग जाने के लिए कौन जिम्मेदार है?Who is responsible for man’s going to heaven? मनुष्य (man) परमेश्वर (God) परमेश्वर और मनुष्य दोनों मिलकर (God and man together ) 22.. सुसंगतता की शिक्षा का क्या अर्थ होता है?What does Compatibilism mean? परमेश्वर ने भाग्य निर्धारण किया है की मनुष्य क्या क्या करेगा परन्तु मनुष्य प्रत्येक काम अपनी ही इच्छा के वश में होकर करता है और उसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार है.(God predestined man to what he does but man does it of his own accord and is fully responsible for it) परमेश्वर ने कुछ निर्धारित नहीं किया; उसने मनुष्य को स्वतंत्र इच्छा दी है ताकि वो जो चाहे वो करे. (God did not predestine anything. He gave man free will so that he may do what he wishes.) परमेश्वर ने सब कुछ बनाया पर कौन क्या करेगा ये तो परमेश्वर को भी होने के बाद मालूम पड़ता है.(God is the creator of all but even God does not know things until, they happen.) 23.. विश्वास के विषय में कौनसा तथ्य सही है?Which statement is true about faith? हर मनुष्य में विश्वास करने की क्षमता होती है.(Every man has the capacity to believe.) विश्वास परमेश्वर की ओर से अपने चुने हुओं को दिया जाने वाला दान है. (Faith is God’s gift to His elect) 24.. उद्धार के क्रम के विषय में क्या सही है?What is true about the order of salvation? मनुष्य नया जन्म पाकर परमेश्वर पर विश्वास करता है.(Man believes after he gets new birth. ) मनुष्य परमेश्वर पर विश्वास करके नया जन्म पाता है. (Man gets new birth after he believes God. ) 25.. जिन्हे परमेश्वर ने उद्धार के लिए चुना, उन्हें _____ मिला. जिन्हें परमेश्वर ने उद्धार के लिए नहीं चुना, उन्हें अपने पापों के लिए ______ मिला. _______ किसी को नहीं मिला.Those whom God chose for salvation receive ______. Those whom God did not choose for salvation receive ______. No one receives _______. न्याय, अन्याय अनुग्रह(justice, injustice, grace) न्याय, अनुग्रह, अन्याय (justice, grace, injustice) अनुग्रह, न्याय, अन्याय(grace , justice, injustice) 26.. परमेश्वर ______ है उसमे कुछ भी अंधकार नहीं.God is ______. There is no darkness in Him. ज्योति(light) सूर्य (the sun) धर्मी(righteous ) 27.. पश्चाताप के विषय में कौनसा तथ्य सही है?Which statement is true about repentance? पश्चाताप मनुष्य के अंदर से निकलता है.(Repentance originates from man.) पश्चाताप परमेश्वर के द्वारा अपने चुने हुओं को दिए जाने वाला दान है.(Repentance is God’s gift to His elect) 28.. सम्पूर्ण दुष्टता की शिक्षा का मतलब है:Total depravity means: मनुष्य दुष्ट है पर परमेश्वर को चुन कर सुधर सकता है.(Man is evil but can choose God and improve) मनुष्य इतना दुष्ट है की वह ना तो परमेश्वर को चाहता है और ना ही चाह सकता है.(Man is so wicked that he does not desire God; nor can he) 29.. बिना शर्त चुनाव की शिक्षा का अर्थ है?Unconditional election means: परमेश्वर ने अनंत में कुछ लोगों को उद्धार के लिए चुन लिया.(God in eternity chose some people for salvation.) परमेश्वर ने अनंत में यह देखा की भविष्य में कौन उस पर विश्वास करेंगे और उन्हें चुन लिया . (God in eternity saw who would believe in Him and chose them.) 30.. सीमित प्रायश्चित का अर्थ होता है?Limited atonement means: प्रभु यशु मसीह सब के लिए मरा, सब को बचाने का प्रयास कर रहा है पर अधिकतर लोग उसको उद्धार करने की अनुमति नहीं दे रहे.(Jesus Christ died for all; He is trying to save all, but men are not allowing Him to save them) प्रभु यीशु मसीह अपने चुने हुओं के लिए मरा और उनके उद्धार का काम क्रूस पर पूरा कर दिया. अब चुने हुओं का उद्धार होकर रहेगा.(Jesus Christ died for His elect and He finished all the work concerning their salvation and now they will be saved.) 31.. अप्रतिरोध्य अनुग्रह का अर्थ है?Irresistible grace means: परमेश्वर के अनुग्रह को रोका नहीं जा सकता. वो अपने चुने हुओं के पत्थर के ह्रदय निकाल कर, मांस का ह्रदय रख देता है और उद्धार कर देता है.(God’s grace cannot be resisted. It replaces the heart of stone with the heart of flesh and saves.) परमेश्वर का अनुग्रह सामर्थी होता है पर मनुष्य की स्वेच्छा से ज्यादा नहीं. वह अपना काम पूरा नहीं कर पाता. (God’s grace is powerful, but not more powerful than human free will; human free will defies it) 32.. संतों के अध्यवसाय की शिक्षा का अर्थ होता है?Perseverance of saints means: उद्धार पाए व्यक्ति अपना उद्धार खो सकते हैं. (The saved people can lose their salvation.) उद्धार पाए व्यक्ति अपना उद्धार नहीं खो सकते हैं.(The saved people cannot lose their salvation.) 33.. अंत के समय में शैतान की आराधना कौन करेगा?Who will worship Satan in the end times? जिनके नाम जगत की उत्पत्ति से जीवन की पुस्तक में नहीं लिखे गए थे.(Those whose names were not written in the Book of Life before the foundation of the world) कोई भी जो अपने विश्वास में कमजोर पड़ जायेगा. (Any believer who may be weak in faith at that time.) 34.आर्मिनवाद क्यों गलत हैWhy is Arminianism wrong? क्योंकि यह मनुष्य को संप्रभु परमेश्वर का दर्जा दे देता है जिसकी इच्छा को टाला नहीं जा सकता.(Because it makes man sovereign whose will cannot be resisted.) क्योंकि यह परमेश्वर को ही संप्रभु परमेश्वर का दर्जा देता है जिसकी इच्छा को टाला नहीं जा सकता. (Because it makes God sovereign whose will cannot be resisted.) 35.कैल्विनवाद की विशेषता क्या है?What is the characteristic of Calvinism? यह परमेश्वर केंद्रित है.(It is God centred) यह मनुष्य केंद्रित है. (It is man centred.) 36.हम सकारात्मक चीज़ों या कुछ आयतों को बोल बोल कर चंगाई और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं.यह कथनWe can get healing and prosperity by speaking positive things or bible verses. This statement is सही है (true ) गलत है(false) 37.यीशु मसीह ने हम से इसी पृथ्वी पर सम्पूर्ण और निरंतर शारीरिक चंगाई का वादा किया है. यह कथन Jesus promised us complete and perpetual physical healing on this earth. This statement is सही है (true ) गलत है(false) 38. छिड़काव का बपतिस्मा सही है. यह कथन Baptism by sprinkling is right. This statement is सही है (true) गलत है(false) 39.आग का बपतिस्मा है:The baptism of fire is: पवित्र आत्मा का बपतिस्मा (Holy Spirit baptism) नरक में दंड (punishment in hell) 40.कौनसा कथन सत्य है?Which statement is true? बाइबल का सही अर्थ निकालने का विज्ञान व्याख्या विज्ञान है.(Hermeneutics is the science to interpret the bible correctly.) व्याख्या विज्ञान कहता है की हमे अध्ययन की आवश्यकता नहीं; पवित्र आत्मा खुद हमे सब सिखा देगा. (Hermeneutics says that we need not study; Holy Spirit will Himself teach us all things) 41. जो चीज़े अस्तित्व में नहीं उनकी ऐसे घोषणा करना जैसे वो अस्तित्व में है विश्वास नहीं है। वो तो गुस्ताख़ी है और झूठ भी।यह कथन Declaring the things that are not as if they are is not faith. It is both presumptuousness and a lie.This statement is सही है (True) गलत है(false) 42.यीशु मसीह के नाम से प्रार्थना करने का अर्थ है? Praying in Jesus’ name means: यीशु मसीह की कुर्बानी के आधार पर मांगना.(To ask on the basis of Jesus’ sacrifice) परमेश्वर हमे जो भी हम मांगेंगे वो देने के लिए बाध्य है. (God is obligated to give us all that we ask for.) 43. हम अपने सकारात्मक अंगीकार के द्वारा परमेश्वर को क्रियान्वित करते हैं ताकि वो हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर दे सके. यह कथन By our positive confession, we activate God so that He may answer our prayers. This statement is सही है (True) गलत है (False) 44.दाऊद ने शैतान के उकसाने पर और अपने अहंकार में इज़राइल की गिनती करवाई थी परन्तु यह परमेश्वर की योजना थी. यह कथन David got the census done in Israel out of His pride and under Satan’s temptation, but it was all God’s plan. This statement is सही है(True) गलत है (False) 45. उद्धार के लिए पानी का बपतिस्मा आवश्यक है.यह कथन Water baptism is necessary for salvation. This statement is सही है (True) गलत है (False) 46. क्या उद्धार से पहले हमारे पास परमेश्वर को प्रसन्न करने की स्वतंत्र इच्छा है?Do we have the free will to please God before salvation? हां (yes) नहीं (no) 47. कौनसा कथन सही है?Which statement is true? परमेश्वर संप्रभु है परन्तु हम अपने कर्मो के लिए जिम्मेदार है.(God is sovereign, but we are responsible for our works.) परमेश्वर संप्रभु है- इसलिए हम रोबोट हैं. (God is sovereign, therefore we are robots.) 48. क्या आज भी चंगाई का वरदान है?Is the gift of healing still in operation? हां (Yes) नहीं (No) 49. क्या यीशु मसीह इसलिए मरा क्योंकि हम बहुमूल्य हैं?Did Jesus die because we are valuable? हां (Yes) नहीं (No) 50. क्या सच्चे उद्धार पाए व्यक्ति का नाम जीवन की पुस्तक में से मिटाया जा सकता है?Can a truly saved person’s name be deleted from the Book of Life? हां (Yes) नहीं (No)