Logos Bible Quiz 2 Welcome to your Logosbiblecompetition2 Name Email Phone Number 1. कोरोनोवायरस किसने भेजा? Who sent coronavirus? परमेश्वर ने (God) स्वर्गदूत ने (Angel) प्रकृति ने (Nature) 2.इस संसार में दुख क्यों है? Why is there suffering in this world? शैतान के कारण (Because of Satan) पाप के कारण (Because of sin) क्योंकि हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं (Because we are messing with nature) 3.शैतान ने परमेश्वर की इच्छा के खिलाफ कोरोनावायरस फैलाया है। Satan spread coronavirus against God’s will. सत्य (True) असत्य (False) 4.सभी के जीवन में सभी दुख उनके व्यक्तिगत पाप का परिणाम है: All suffering in everyone’s life is the result of their personal sin: सत्य़ (True) असत्य (False) 5.परमेश्वर कोरोनोवायरस के माध्यम से अपना ______ प्रकट कर रहा है? God is revealing His ______ through coronavirus? प्यार(love) क्रोध(wrath) दया(mercy) 6.शैतान ने कोरोनावायरस के माध्यम से मसीह के चर्च को हरा दिया है। Satan has defeated Christ’s church through coronavirus? सत्य़ (True) असत्य (False) 7. “मैं जानता हूँ कि तू सब कुछ कर सकता है, और तेरी युक्तियों में से कोई रुक नहीं सकती।“यह किसने और किससे कहा? “I know that you can do all things, and that no purpose of yours can be thwarted.”Who said this and to whom? परमेश्वर ने आर्मिनवादी मसीही से (God to an Arminian) अय्यूब ने परमेश्वर से (Job to God) दानियल ने परमेश्वर से (Daniel to God) 8.सभी अभिषिक्त विश्वासी रोगियों को चंगा करने की शक्ति रखते हैं।All anointed believers possess the power to rebuke disease out of a patient. सत्य(True) असत्य(False) 9.परमेश्वर मनुष्य को अपना भाग्य निर्धारित करने की स्वतंत्रता देने में समर्थ है।God can give man the ability to determine his own future. सत्य(True) असत्य(False) 10.“मैं जानता हूँ कि तू सब कुछ कर सकता है, और तेरी युक्तियों में से कोई रुक नहीं सकती।“यह कौन सी आयत है? “I know that you can do all things, and that no purpose of yours can be thwarted.”Which verse is this? अय्यूब 42: 2(Job 42:2) यशायाह 42: 2(Isaiah 42:2) दानिएल 4: 2(Daniel 4:2) 11.कोरोनोवायरस के माध्यम से परमेश्वर हमारे साथ कौनसी सबसे बड़ी चीज़ कर रहा है? What is the greatest thing God is doing with us through coronavirus? देशों तक पहुँचने के लिए जड़ों को हिलाना(Loosening roots to reach the nations) पाप के परिणाम दिखाना(Picturing moral horror) हमें मसीह की अनंत कीमत से फिर से साक्षात्कार करवाना(Realigning us with the infinite worth of Christ) 12.सभी क्रिश्चियन हीलर (चंगाई देने वाले मसीही प्रचारक ) कोरोनोवायरस के लाखों लोगों को ठीक कर रहे हैं। All Christian healers are out there healing millions of people of coronavirus. सत्य(True) असत्य(False) 13. कोरोनोवायरस से कौन-कौन मरेगा- अपनी सम्प्रभुता में इसका निश्चय कौन करता है? Who is sovereign over who should die of coronavirus? शैतान(Satan) पवित्र स्वर्गदूत(Holy angels) परमेश्वर(God) 14.सच्चे मसीही कोरोनोवायरस से मर सकते हैं। True Christians can die of coronavirus. सत्य़(True) असत्य(False) 15.कोरोनावायरस परमेश्वर का हमे जगाने और मसीह के दूसरे आगमन के लिए तैयार करने का एक तरीका है। The coronavirus is a God-given wake-up call to be ready for the second coming of Christ. सत्य़(True) असत्य(False) 16.कोरोनावायरस परमेश्वर का अपने लोगों को आत्म-दया और _______ पर विजय पाने का आह्वान है। The coronavirus is God’s call to his people to overcome self-pity and _______. डर(fear) आनंद(joy) शैतान(Satan) 17.हमें प्रतिदिन शैतान को डाटने और बांधने की आवश्यकता है यदि हम चाहते हैं कि कोरोनोवायरस हमसे दूर रहें। We need to daily rebuke and bind the devil if we want coronavirus to stay away from us. सत्य(True) असत्य(False) 18.कोरोनोवायरस में, परमेश्वर दुनिया भर में ________ जड़ों को हिला रहा है, ताकि उन्हें मसीह के सुसमाचार के साथ दुनिया के सुसमाचार से अछूते लोगों के पास भेजा जा सके। In the coronavirus, God is loosening the roots of ________, all over the world, to send them with the gospel of Christ to the unreached peoples of the world. निस्वार्थ मसीहियों की (unselfish Chrisitans) जमे हुए मसीहियों की (settled Chrisitans) गरीब मसीहियों की (poor Chrisitans) 19.तुम्हारी योजना बुराई की थी लेकिन परमेश्वर की योजना ______ की थी। As for you, you meant evil against me, but God meant it for ________. भलाई (good) बेहतरी (betterment) नुकसान (harm) 20.“तुम्हारी योजना बुराई की थी लेकिन परमेश्वर की योजना ______ की थी।” यहाँ वक्ता कौन है? As for you, you meant evil against me, but God meant it for ________.Who said this ? अय्यूब (Job) स्तिफनुस (Stephen) युसूफ (Joseph) 21.जब हम प्रार्थना करेंगे तो परमेश्वर को हमें चंगा करना पड़ेगा। When we pray, God must heal us. सत्य (True) असत्य (False ) 22.मेरी युक्तियाँ स्थिर रहेंगी। _________________.My counsel shall stand,_______________________ . और मेरा नाम की सारी पृथ्वी में महिमा की जायेगी।(and my name will be glorified in all the earth.) और मैं उन लोगों पर दया करूंगा, जिन्हें मैं चाहता हूँ।(and I will have mercy on those whom I want) और मैं अपने सभी उद्देश्य को पूरा करूँगा।(and I will accomplish all my purpose) 23.निम्नलिखित में से कौन सा यिर्मयाह 1:12 है ? Which one of the following is Jer. 1:12? मैं अपने वचन को पूरा करने के लिये जागृत हूँ।”(I am watching over my word to perform it.) तुम उन से मत डरो, क्योंकि मैं तुम्हें छुड़ाने के लिए तुम्हारे साथ हूँ, यहोवा यही कहता है । (Do not be afraid of them, for I am with you to deliver you, declares the LORD.) तब वे छावनी के चारों ओर अपने अपने स्थान पर खड़े रहे, और सबसेना के लोग दौड़ने लगे; और उन्होंने चिल्ला चिल्लाकर उन्हें भगा दिया। (Every man stood in his place around the camp, and all the army ran. They cried out and fled.) 24.परमेश्वर अपने संतों पर कोरोनोवायरस नहीं भेज सकते हैं; शैतान ही यह काम करता है। God cannot send coronavirus on his saints; Satan does it. सत्य (True) असत्य (False) 25.नबूकदनेस्सर ने परमेश्वर से अपमानित होने पर क्या सबक सीखा? What lesson did Nebuchadnezzar learn when he was humiliated by God? शैतान कभी-कभी जीत सकता है, लेकिन अंत में परमेश्वर की ही जीत होती है।(That Satan can sometimes win, but ultimate victory belongs to God.) परमेश्वर सम्पूर्ण सृष्टि पर सम्प्रभु/सर्वाधिकारी है और वो जो चाहता है वही करता है।(That God is sovereign over all creation and does what He wills.) परमेश्वर दया करने वालों पर दया करता है।(That God has mercy on those who have mercy.) 26.राजा नबूकदनेस्सर की कहानी हम किस पुस्तक में पढ़ते हैं? In which book do we read the story of King Nebuchadnezzar? यशायाह (Isaiah) यिर्मयाह (Jeremiah) दानियल (Daniel) 27.परमेश्वर स्वर्ग में, पृथ्वी पर, __________ भी वही करता है जो वो चाहता है। Whatever the Lord pleases, he does, in heaven and on earth, _________. पृथ्वी के नीचे (under the earth) समुद्र में और गहरे समुद्र में (in seas and deep seas too) नदी में। (in river) 28.यदि कोई विश्वासी कोरोनोवायरस के कारण मरता है, तो निश्चित रूप से इसका अर्थ है कि उसने प्रभु के विरुद्ध पाप किया होगा। If a believer dies of coronavirus, it definitely means that He must have sinned against the Lord. सत्य (True) असत्य (False) 29.[वह] सब कुछ _______________ करता है। [He] works all things _______________. मनुष्य की इच्छा के अनुसार (according to the counsel of man’s will) अपनी इच्छा के अनुसार (according to the counsel of his will) मनुष्य से अनुमति लेकर (by the permission of man) 30.अब देख की मैं वही हूँ और मेरे अलावा कोई परमेश्वर नहीं है; ______________________। See now that I, even I, am he, and there is no god beside me; ______________________. शैतान मारता है लेकिन मैं जिंदा करता हूँ। (Satan kills but I make alive.) मैं टूटे हुए दिल को चंगा करता हूँ। (I heal the broken hearted.) मैं मारता हूँ और मैं ही जीवित करता हूँ। (I kill and I make alive.) 31.जब हम निर्णय लेते हैं तो याकूब के अनुसार हमें कौन सा वाक्यांश / वाक्य उपयोग करना चाहिए? Which phrase/sentence should we use according to James when we make decisions? हम यीशु से भी बड़े काम करेंगे।(We shall do greater things than Jesus.) मैं उसके द्वारा सब कुछ कर सकता हूं जो मुझे सामर्थ देता है।(I can do all things by Him who give me strength.) अगर परमेश्वर ने चाहा तो (if God wills.) 32.कोरोनावायरस _________ है? Coronavirus is _________? पमेश्वर का मीठा प्रावधान। (God’s sweet providence) शैतान का कड़वा प्रावधान। (Satan’s bitter providence) पमेश्वर का कड़वा प्रावधान। (God’s bittert providence) 33.प्रभु यीशु मसीह कि हत्या परमेश्वर के पूर्वनिर्धारण के अनुसार की गई थी, परन्तु इसके लिए मनुष्य पूरी तरह जिम्मेदार है, परमेश्वर ने उनसे पाप नहीं करवाया। Jesus was killed according to the predetermined plan of God, but men are fully responsible for it; God didn’t make them sin. सत्य (True) असत्य (False ) 34.अन्यजातियों में अपना आचरण _____________ रखो । Keep your conduct among the Gentiles _____________. निष्कलंक (honourable) दयावान (compassionate) सुसमाचार सुनाने वाला (evangelistic) 35. यदि परमेश्वर आपदाओं और महामारियों की योजना बनाने वाला, भेजने वाला और नियंत्रण करने वाला नहीं है, तो _________________________। If God does not plan, send and control disasters and pandemics, _________________________. उसे अच्छा कहा जा सकता है; अन्यथा वह बुराई के लिए जिम्मेदार होगा। (He can be called good; otherwise He would be responsible for evil) वह सब बातों को लेकर हमारी भलाई उत्पन्न नहीं कर सकता। (He cannot work out all things for our good) वह पवित्र ठहरेगा। (He will be holy) 36."[परमेश्वर की] उपस्थिति में आनंद की परिपूर्णता है; [उसके] दाहिने हाथ में हमेशा के लिए सुख हैं ” यह कौन सी आयत है? “in [God’s] presence there is fullness of joy; at [his] right hand are pleasures forevermore” Which verse is this? भजन 2:11 (Psalm 2:11) भजन 16:11 (Psalm 16:11) भजन 16:8 (Psalm 16:8) 37.मैं ही परमेश्वर हूं, और कोई दूसरा नहीं है; मैं ही परमेश्वर हूं, और मेरे जैसा कोई नहीं है, _____________________________। I am God, and there is no other; I am God, and there is none like me, _____________________________. मैं आरम्भ से अंत की घोषणा करता हूँ। (declaring the end from the beginning) मैं अनाथों और विधवाओं पर दया करता हूँ। (having mercy on the fatherless and the widows) मैं क्रोध में विलम्ब और दीनों का उद्धार करता हूँ। (slow to anger and the saviour of the humble) 38. परमेश्वर का उद्देश्य यह है कि उसकी _______ उन प्रधानों और अधिकारियों पर जो स्वर्गीय स्थानों में हैं, प्रगट किया जाए। His great aim is that the ____________ of God might now be made known to the rulers and authorities in the heavenly places. शक्ति (power) बहुगुणा बुद्धि (manifold wisdom) शक्ति और सामर्थ (power and might) 39.तेरा/तेरी __________ जीवन से बेहतर है। Your __________ is better than life. दया (mercy) अडीग प्रेम (steadfast love) करुणा (compassion ) 40. यीशु और शैतान प्रतिस्पर्धी हैं। Jesus and Satan are competitors. सत्य़ (true) असत्य (false) 41.यद्यपि वह दु: ख देता है, फिर भी वह अपने दृढ़ प्रेम की बहुतायात के अनुसार दया करेगा; क्योंकि _________________। Though he cause grief, he will have compassion according to the abundance of his steadfast love; for _________________. वह शैतान की तरह नहीं है। (He is not like Satan) वह अपने मन से दुःख नहीं देता। (He does not afflict from his heart) वह दुष्ट की मृत्यु में प्रसन्न नहीं होता। (He doesn’t delight in the death of the wicked) 42. परमेश्वर की सम्प्रभुता का अर्थ होता है की इस सृष्टि में जो कुछ अच्छा या बुरा होता है वो सब उसी की योजना के अनुसार और उसी के पुरे नियंत्रण में होता है. God’s sovereignty means that all the good or evil that happen, happen according to His plan and under His perfect control. सत्य (True) असत्य (False) 43.परमेश्वर न तो प्रत्यक्ष और न ही अप्रत्यक्ष रूप से पाप के लिए जिम्मेदार है क्योंकि वह ज्योति है और उसमे कोई अंधकार नहीं है। God is neither directly nor indirectly responsible for sin as He is light and there is no darkness in Him. सत्य़ (true) असत्य (false) 44. यदि हम नकारात्मक शब्द नहीं बोलते हैं तो कोरोनोवायरस हमें स्पर्श नहीं करेगा। Coronavirus will not touch us if we do not speak negative words. सत्य़ (true) असत्य (false) 45.यदि हम सकारात्मक शब्द बोलते हैं तो हम कोरोनोवायरस से चंगा हो सकते हैं। We can be healed of coronavirus if we speak positive words. सत्य़(true) असत्य(false) 46.हम तब तक अमर हैं जब तक ___________________। We are immortal until ___________________. हम पाप नहीं करते। (we sin) हम हमको दिया हुआ मसीह का कार्य पूरा नहीं कर लें। (we finish the work that Christ gave us to do) शैतान हम पर हमला नहीं कर देता ।(Satan attacks us.) 47.तैयार रहो, क्योंकि तुम नहीं जानते कि __________ किस समय आ जायेग। “You must be ready, for the ____________ is coming at an hour you do not expect” मनुष्य का पुत्र (Son of Man) हमारे पिता परमेश्वर (our Lord Jesus Christ) परमेश्वर का मैमना (the Lamb of God) 48.“क्या तुम समझते हो कि ये गलीली और सब गलीलियों से अधिक पापी थे कि उन पर ऐसी विपत्ति पड़ी? यीशु ने यह कथन कब कहा? “Do you think that these Galileans were worse sinners than all the other Galileans, because they suffered in this way?” When did Jesus say this statement? जब शीलोह का गुम्मट गिर गया (When the Tower of Siloam fell) जब एक भालू ने कुछ लोगों को जंगल में फाड़ डाला (when a bear tore apart some men in a jungle) जब उन्होंने यीशु मसीह को अस्वीकार कर दिया (when they rejected Christ) 49.यदि तुम भी पश्चाताप नहीं करोगे, ______________। Unless you repent, ______________. तो तुम भी इसी तरह नाश हो जाओगे (you will all likewise perish) तुम ज्यादा दिन ज़िंदा नहीं रहोगे। (you will not live long) तुम कोरोनावायरस से नहीं बचोगे। (you will not survive coronavirus) 50.जो मुझसे अधिक पिता या माता को प्यार करता है, वह मेरे योग्य नहीं है, और जो कोई ______ से मुझसे अधिक प्यार करता है, वह मेरे योग्य नहीं है।Whoever loves father or mother more than me is not worthy of me, and whoever loves ______________ more than me is not worthy of me. पत्नी या बच्चे पत्नी या पुत्र पुत्र या पुत्री
Rekha soni August 15, 2020 at 11:11 am Thank you soo much for taking this quiz… It helped me in studying bible more better and get closer to God in this pandemic… ?? Reply
Rekha soni August 15, 2020 at 11:16 am This quiz is good for believers to know God personally.. ? Reply
Thanku
Thank you soo much for taking this quiz… It helped me in studying bible more better and get closer to God in this pandemic… ??
Thank you ?
This quiz is good for believers to know God personally.. ?
Sirji mine complete work kar diya hi
Sirji complete work
Very good questions
Thanks for opportunity.
Very nice
Jesus love me
God is love
Thank you…
It was so interesting exam … Thank you ?
Nice questions but m getting late now
Praise God