सामान्य बाइबल प्रश्नोत्तरी -7 Welcome to your सामान्य बाइबल प्रश्नोत्तरी -7 Name Email 1. कोई तेरी जवानी को तुच्छ न समझने पाए पर वचन, ............ और पवित्रता में विश्वासियों के लिये आदर्श बन जा। ( 1 तिमुथियुस 4:12) निम्न में से कौनसा रिक्त स्थान में नहीं आयेगा? विश्वास प्रेम दान चाल चलन None 2. सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है* और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धार्मिकता की शिक्षा के लिये लाभदायक है, ताकि........और हर एक भले काम के लिये तत्पर हो जाए। वचन का शब्दशः प्रचार करे परमेश्वर का जन सिद्ध बने पवित्र आत्मा के द्वारा संयम पाए परमेश्वर का सेवक बने None 3. जैसा लिखा है: “कोई धर्मी नहीं, एक भी नहीं। कोई समझदार नहीं; कोई परमेश्वर को खोजनेवाला नहीं। उपरोक्त कथन है- असत्य सत्य None 4. और वह आकर संसार को पाप और धार्मिकता और न्याय के विषय में निरुत्तर करेगा। कौन? यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला येशु मसीह पतरस पवित्र आत्मा None 5. क्षयर्ष नामक राजा के दिनों में ये बातें हुईं: यह वही क्षयर्ष है, जो एक सौ सत्ताईस प्रान्तों पर, अर्थात् ...... से लेकर कूश देश तक राज्य करता था। रोम येरूशलम भारत मिस्र None 6. येशु मसीह के मृत्यु से पहले यरूशलेम में प्रवेश करने के अवसर को ....... के रूप में मनाया जाता है? ईस्टर पुनरुत्थान खजूर का रविवार प्रभु भोज None 7. एशिया माइनर में प्रेरित यूहन्ना के समय में कितनी कलीसियाएं थी? 3 14 7 11 None 8. परन्तु जब तू प्रार्थना करे, तो......... प्रार्थना कर; और तब तेरा पिता जो...... देखता है, तुझे प्रतिफल देगा। (मती 6:6) निम्न मे से कौनसा विकल्प उपर दिए दोनों रिक्त स्थानों मे आएगा? सुबह उठ कर गुप्त में प्रतिदिन घुटनों पर None 9. क्योंकि वह मूसा से कहता है, “मैं जिस किसी पर दया करना चाहूँ, उस पर दया करूँगा, और जिस किसी पर कृपा करना चाहूँ उसी पर कृपा करूँगा।” इसलिए यह न तो चाहनेवाले की, न दौड़नेवाले की परन्तु दया करनेवाले परमेश्वर की बात है। उपरोक्त कथन है सत्य असत्य None 10. नेहेमियाह ने यरूशलेम की शहरपनाह कितने दिनों में पूरी बनाई? 7 दिन 40 दिन 21 दिन 52 दिन None
Dhanyvad dhanyvad
Thank you for your online service
👌👌धन्यवाद।