सामान्य बाइबल प्रश्नोत्तरी – 6 Welcome to your सामान्य बाइबल प्रश्नोत्तरी - 6 Name Email 1. इनमे से कौन येशु मसीह के साथ नहीं गया था जब येशु मसीह का रूपांतरण हुआ था? फिलिप पतरस यूहन्ना याकूब 2. यीशु मसीह को कहां क्रूस पर लटकया गया था ? अंत्रिप्पा मायरा पाफॉस गोलगोथा 3. यूहन्नाकौनसे द्वीप पर था जब उसे प्रकाशित वाक्य का दर्शन मिला था? आसोस माल्टा एथेंस पतमोस 4. पौलूस की पहली प्रचार यात्रा में उसके साथ कौन गया था? तिमोथी शामॉन्न बरनाबास लूकियुस 5. मैं हर एक को, जो इस पुस्तक की भविष्यद्वाणी की बातें सुनता है, गवाही देता हूँ: यदि कोई मनुष्य इन बातों में कुछ बढ़ाए तो परमेश्वर उन विपत्तियों को जो इस पुस्तक में लिखी हैं, उस पर बढ़ाएगा। उपरोक्त कथन है - असत्य सत्य 6. नया नियम किस भाषा में लिखा गया है? यूनानी तीनों यहूदी इब्रानी 7. यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के पिता का नाम था? इनमे से कोई नहीं जकरिया जेक्कई यूसुफ़ 8. येशु मसीह पेशे से क्या काम करते थे? खेती बाड़ी मछुआरे गड़रिया बढ़ई 9. पॉलूस की रोम यात्रा के दौरान किस टापु पर उनका जहाज रुका ? कौदा पत्मुस माल्टा पाफूस 10. पोलूस को कौनसे शहर से टोकरी में डाल कर निकला गया था ? फिलीपींस रोम पिरगा दमस्कस
धन्यवाद।