सताव हमेशा से ही एक पवित्र जीवन जीने वाले का भाग रहा है।
– रे कम्फर्ट
धन्य है परमेश्वर !
हमारी विपदाएं तो बस कुछ समय की ही है पर हमारी सुरक्षा अनंत काल की है।
– चार्ल्स स्पर्जन
वास्तविक मसीही एक ऐसा व्यक्ति होता है जो हर किसी से प्रशंसा नहीं पाता।
– डी. एम. लल्योड जोन्स
अगर आप ‘ आत्मा के चलाए’ परमेश्वर के वचन का उल्लंघन करते हो, तो जिस आत्मा के आप आधीन हो वो पवित्र आत्मा नहीं है।
– जेथन एडवर्ड्स
हर आपदा हमें सांसारिक आनंद की अनिश्चितता और अस्थिरता सिखाती है, फिर भी हम कितना अधिक अपने हृदय को उन चीजों पर लगाने की मूर्खता करते हैं।
– जॉन ओवन
अग्निमय परीक्षाएँ खरे सोने जैसा मसीही बनाती है।
– चार्ल्स स्पूर्जन
क्लेश या परीक्षाएँ इसलिए आती हैं ताकि हम सोचने पर मज़बूर हों , सांसारिकता से छूट जाएँ, पवित्र शास्त्र की ओर लौटें और अपने घुटनों पर आ जाएँ।
– जे. सी. राइल
जब तक पाप कड़वा नहीं लगेगा, मसीह मीठा नहीं लगेगा।
– थॉमस वॉटसन
पाप का मतलब है कि हमारा जीवन अभिलाषाओं से संचालित है ना कि सच्चाई से।
– डी. एम. लॉयड जोन्स
यदि आप ऐसे लोगों के साथ संगति रखते हैं जो सच का इंकार करते हैं, तो आप यह दर्शाते हैं कि सच कोई महत्व नहीं रखता।
– डी. एम. लॉयड जोन्स