Reformed baptist church in jaipur

नीकिया का विश्वास वचन (Nicene Creed)

 हम एक परमेश्वर, सर्वशक्तिमान पिता पर विश्वास करते हैं,

जो स्वर्ग और पृथ्वी का

और समस्त दृश्य एवं अदृश्य वस्तुओं का सृष्टिकर्ता है।

 

और हम एक प्रभु, यीशु मसीह पर विश्वास करते हैं।

वह परमेश्वर का एकलौता पुत्र,

सब युगों से पहले (अनंत से) पिता से जन्मा;

परमेश्वर से परमेश्वर,

ज्योति से ज्योति,

सत्य परमेश्वर से सत्य परमेश्वर;

बनाया नहीं गया, वरन् जन्मा है (अनंत से),

उसका और पिता का तत्व एक है,

उसी के द्वारा सब वस्तुएं रची गईं;

जो हम मनुष्यों के लिए

और हमारे उद्धार के लिए,

स्वर्ग से उतर आया,

पवित्र आत्मा के सामर्थ्य के द्वारा

कुंवारी मरियम के माध्यम से देहधारी हुआ,

और मनुष्य बना;

और पुन्तियुस पिलातुस के शासन में

वह हमारे लिए क्रूस पर चढ़ाया गया;

उसने दुःख भोगा

और वह गाड़ा गया;

और पवित्र शास्त्र के अनुसार

वह तीसरे दिन जी उठा;

और वह स्वर्ग पर चढ़ गया,

और पिता के दाहिने हाथ पर विराजमान है;

और वह जीवितों और मृतकों का

न्याय करने के लिए

महिमा के साथ फिर आएगा;

और उसके राज्य का कभी अन्त न होगा।

 

 और हम पवित्र आत्मा पर विश्वास करते हैं,

जो प्रभु और जीवनदाता है;

जो पिता और पुत्र से निकलता है;

पिता और पुत्र के साथ

उसकी आराधना और स्तुति की जाती है;

उसने नबियों के द्वारा बातें की।

 

और हम एक पवित्र सार्वभौमिक और प्रेरितीय कलीसिया पर विश्वास करते हैं।

हम एक बपतिस्मे को मानते हैं

जो कि पापों की क्षमा का चिन्ह है;

और हम मृतकों के पुनरुत्थान की

और आनेवाले युग के जीवन की प्रतीक्षा कर रहें हैं।

आमीन।

 

(यीशु मसीह परमेश्वर का अनंत से जन्मा पुत्र है का अर्थ यह है कि पुत्र भी पिता के साथ अनादि है, अर्थात उनमे कोई पहले और बाद में नहीं आया।)

2 thoughts on “नीकिया का विश्वास वचन (Nicene Creed)”

  1. Thanks bhaiya…sare confession or creed hindi m translate krne k liye or hum provide krvane k liye….God bless you bhaiya.🙌

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *