LogosInHindi

Statement of faith

पवित्रशास्त्र के विषय
हम ये विश्वास करते हैं की बाइबल की छिंयासठ पुस्तकें अपनी मूल भाषाओँ और मूल पांडुलिपियों में परमेश्वर के मुख से निकले सम्पूर्ण सृष्टि के लिए निर्णायक प्रकाशन हैं. हम ये विश्वास करते हैं की बाइबल ही एक मात्र ग्रन्थ है जो जीवित, सच्चे और सृष्टिकरता परमेश्वर का विश्वासयोग्य प्रकाशन देता हैं.

हम ये विश्वास करते हैं की बाइबल पूरी हो चुकी है और यह सिर्फ उद्धार और पवित्रीकरण के लिए ही नहीं बल्कि महिमा में पंहुचने के दिन तक हर सच्चे उद्धार पाए मसीही को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त है, जिसमे कुछ जोड़ा और घटाया नहीं जा सकता.

साक्षी आयतें: 2 पतरस 1:20-21
मत्ती 5:18; 24:35
यहांना 10:35; 16:12-13; 17:17
1 कुरिन्थियों 2:13;
2 टीमोथियस 3:15-17