पवित्रशास्त्र के विषय
हम ये विश्वास करते हैं की बाइबल की छिंयासठ पुस्तकें अपनी मूल भाषाओँ और मूल पांडुलिपियों में परमेश्वर के मुख से निकले सम्पूर्ण सृष्टि के लिए निर्णायक प्रकाशन हैं. हम ये विश्वास करते हैं की बाइबल ही एक मात्र ग्रन्थ है जो जीवित, सच्चे और सृष्टिकरता परमेश्वर का विश्वासयोग्य प्रकाशन देता हैं.
हम ये विश्वास करते हैं की बाइबल पूरी हो चुकी है और यह सिर्फ उद्धार और पवित्रीकरण के लिए ही नहीं बल्कि महिमा में पंहुचने के दिन तक हर सच्चे उद्धार पाए मसीही को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त है, जिसमे कुछ जोड़ा और घटाया नहीं जा सकता.
साक्षी आयतें: 2 पतरस 1:20-21
मत्ती 5:18; 24:35
यहांना 10:35; 16:12-13; 17:17
1 कुरिन्थियों 2:13;
2 टीमोथियस 3:15-17