सामान्य बाइबल प्रश्नोत्तरी – 5 सामान्य बाइबल प्रश्नोत्तरी - 5 Name Email 1. “मैं अपनी माँ के पेट से नंगा निकला और नंगा ही लौट जाऊँगा; यहोवा ने दिया और यहोवा ही ने लिया; यहोवा का नाम धन्य है।" कहा - यूसुफ़ अब्राहम अयूब मूसा 2. निम्न में से कौनसी 10 आज्ञाओं में से चौथी है - "तू मुझे छोड़ दूसरों को ईश्वर करके न मानना।" "तू अपने लिए कोई मूर्ति न बनाना और न उनकी उपासना करना। "तू अपने परमेश्वर का नाम व्यर्थ न लेना "तू विश्राम दिवस को पवित्र मानने के लिए स्मरण रखना। 3. निम्न में से कौन वायदे के देश में नहीं गया- कालेब याहोशु मूसा कोई नहीं 4. सैमसन की ताकत का रहस्य छुपा था- उसके घमंड में उसके हाथों में पूरे शरीर में उसके सर के बालों में 5. इस्माइल की माता का नाम था- नाओमी आदिना हाजिरा साराह 6. निम्न में से कौन 12 प्रेरितों में से नहीं है - अंद्रिआस फिलिप बर्थूलोमो पोलूस 7. पवित्र आत्मा के कार्य निम्न में से नहीं है - सहनशीलता संयम आपा खोना आनन्द 8. कौन आकर संसार को पाप और धार्मिकता और न्याय के विषय में निरुत्तर करेगा? प्रेरित पवित्र आत्मा मसीहा भविष्यवक्ता 9. निम्न में से सबसे बड़ा है - विश्वास तीनों प्रेम आशा 10. आदम और हव्वा के पाप करने का वर्णन उत्पत्ति के कौनसे अध्याय में मिलता? 2 3 5 4
बहुत ही अच्छे वचनों पर आधरित प्रश्न धन्यवाद।