सामान्य बाइबल प्रश्नोत्तरी – 5 सामान्य बाइबल प्रश्नोत्तरी - 5 Name Email 1. “मैं अपनी माँ के पेट से नंगा निकला और नंगा ही लौट जाऊँगा; यहोवा ने दिया और यहोवा ही ने लिया; यहोवा का नाम धन्य है।" कहा - अयूब मूसा यूसुफ़ अब्राहम None 2. निम्न में से कौनसी 10 आज्ञाओं में से चौथी है - "तू विश्राम दिवस को पवित्र मानने के लिए स्मरण रखना। "तू मुझे छोड़ दूसरों को ईश्वर करके न मानना।" "तू अपने लिए कोई मूर्ति न बनाना और न उनकी उपासना करना। "तू अपने परमेश्वर का नाम व्यर्थ न लेना None 3. निम्न में से कौन वायदे के देश में नहीं गया- कालेब कोई नहीं मूसा याहोशु None 4. सैमसन की ताकत का रहस्य छुपा था- उसके सर के बालों में पूरे शरीर में उसके घमंड में उसके हाथों में None 5. इस्माइल की माता का नाम था- आदिना हाजिरा नाओमी साराह None 6. निम्न में से कौन 12 प्रेरितों में से नहीं है - पोलूस बर्थूलोमो फिलिप अंद्रिआस None 7. पवित्र आत्मा के कार्य निम्न में से नहीं है - आनन्द सहनशीलता आपा खोना संयम None 8. कौन आकर संसार को पाप और धार्मिकता और न्याय के विषय में निरुत्तर करेगा? प्रेरित पवित्र आत्मा मसीहा भविष्यवक्ता None 9. निम्न में से सबसे बड़ा है - आशा विश्वास तीनों प्रेम None 10. आदम और हव्वा के पाप करने का वर्णन उत्पत्ति के कौनसे अध्याय में मिलता? 2 5 3 4 None
बहुत ही अच्छे वचनों पर आधरित प्रश्न धन्यवाद।