क्या परमेश्वर हमें सहने से बाहर दुःख नहीं देगा?
जब किसी विश्वासी पर कोई विपत्ति या दुख आता है, तो साथी विश्वासी लोग कहने लग जाते हैं, “परमेश्वर आपकी सहनशक्ति से अधिक नहीं देगा।” “ही विल नॉट गिव यू मोर दैन यू कैन हैंडल।” यह बहुत ही लोकप्रिय तरीका है दुःख या विपत्तिग्रस्त व्यक्ति को सांत्वना देने का। लेकिन सम्पूर्ण इतिहास गवाह है कि …