सामान्य बाइबल प्रश्नोत्तरी – 4 सामान्य बाइबल प्रश्नोत्तरी – 4 Name Email 1. यीशु मसीह का शिष्य बनने से पहले मत्ती का व्यवसाय क्या था ? कर लेने वाला अधिकारी मछुआरा फरीसी None 2. निम्न में से कौनसी 10 आज्ञाओं में से दूसरी है - "तू अपने परमेश्वर का नाम व्यर्थ न लेना "तू अपने लिए कोई मूर्ति न बनाना और न उनकी उपासना करना। "तू विश्राम दिवस को पवित्र मानने के लिए स्मरण रखना। "तू मुझे छोड़ दूसरों को ईश्वर करके न मानना।" None 3. इन बातों के बाद यहोवा का दास, नून का पुत्र यहोशू, - - - - - वर्ष का होकर मर गया। एक सौ तीस एक सौ दस एक सौ चालीस एक सौ बीस None 4. प्रभु यीशु के शिष्य पतरस का एक भाई था, जिसका नाम था: अन्द्रियास थोमा नतनएल यूहन्ना None 5. बेटों- पोतों समेत मिस्र को कौन गया? इसहाक युसुफ याकूब अब्राहम None 6. यहूदा इस्करियोती की मृत्यु कैसे हुई ? खुद को फांसी लगाई पतरस ने हत्या करी क्रूस पर चढ़ाया गया एकांतवास में स्वयं मर गया None 7. शिष्यों में यहूदा इस्करियोती की जगह कौन चुना गया ? बरनाबास पौलुस मत्तियाह बरतुल्मै None 8. मंदिर के सुंदर फाटक पर बैठने वाले लंगड़े को किसके द्वारा चंगाई मिली। इस्तफनुस मत्ती पौलुस पतरस None 9. बाइबल का अर्थ क्या है? परमेश्वर का प्रेम पत्र किताबों का समूह आज्ञाओं का समूह वचनों का समूह None 10. ‘अपने माता-पिता का आदर करना ' 10 आज्ञाओं में से कौनसी है - 4 6 5 7 None
👌👌