क्रिसमस क्यों मनाया जाता है?
क्रिसमस का नाम सुनते ही शायद आपकी आँखों के सामने सांता क्लॉज़, क्रिसमस ट्री आदि की तस्वीर आती होगी और आपके कानों में जिंगल बेल्स कि धुन घुलने लगती होगी, लेकिन ये सब तो मनोरंजन के लिए हैं. आइये मैं आपको क्रिसमस का असली मतलब समझाता हूँ: क्रिसमस यीशु मसीह के महिमावान जन्म के स्मरण …