Logos bible QUIZ 3 Welcome to your Logos bible competition 3 Name Number Email 1. If anyone claims to have healing gift today, he is a false teacher. आज यदि कोई चंगाई के वरदान का दावा करता है, तो वह एक झूठा शिक्षक है। True (सत्य ) False (असत्य) 2. God does not tempt us. परमेश्वर हमें प्रलोभन नहीं देता है। True (सत्य ) False (असत्य) 3. Moses changed God’s will by His prayer and saved Israel from destruction. मूसा ने अपनी प्रार्थना से परमेश्वर की इच्छा को बदल दिया और इज़राइल को विनाश से बचाया। True (सत्य ) False (असत्य) 4. Which is true? क्या सच है? God exists for us. (परमेश्वर का अस्तित्व हमारे लिए है। ) We exist for God. (हमारा अस्तित्व परमेश्वर के लिए है। ) God needs our fellowship.(परमेश्वर को हमारी संगती की जरुरत है। ) Both B and C (B और C दोनों) 5. God cannot work in our life without our faith. परमेश्वर हमारे विश्वास के बिना हमारे जीवन में काम नहीं कर सकता। True (सत्य ) False (असत्य) 6. If anyone says that Jesus is not God, he is ____. यदि कोई कहता है कि यीशु परमेश्वर नहीं है, तो वह ____ है। a false teacher (एक झूठा शिक्षक) a good teacher (एक अच्छा शिक्षक) a deceitful teacher ( एक धोखेबाज शिक्षक) Both A and C (A और C दोनों) 7. Bible commands us to judge. बाइबल हमें न्याय करने की आज्ञा देती है। True (सत्य ) False (असत्य) 8. Which statement is true? कौन सा कथन सत्य है? God chose us in eternity past. (परमेश्वर ने हमें अनंत में चुन लिया था।) God foresaw who would believe in Him and so chose them. (परमेश्वर ने भविष्य में झाँक कर देखा की कौन-कौन उस पर विश्वास करेंगे और इसलिए उन्हें चुना।) We choose God. (हम परमेश्वर को चुनते हैं।) God cannot override our disbelief. (परमेश्वर हमारे अविश्वास का उल्लंघन नहीं कर सकता।) 9. Each person is tempted when lured प्रत्येक व्यक्ति _______ प्रलोभित होता है। by his own desire (अपनी इच्छा के वश में होकर ) by God (परमेश्वर द्वारा) by someone else’s desire (किसी और की इच्छा के वश में होकर ) none of these (इनमें से कोई नहीं) 10. We receive the Holy Spirit ______. हमें पवित्र आत्मा ______ प्राप्त होता है। at salvation. (उद्धार के समय) on asking after salvation. (उद्धार के बाद माँगने पर) in a Holy Spirit session. (एक "पवित्र आत्मा सत्र" में) by the laying on of hands. (हाथ रखने के द्वारा) 11. He who began a good work in you will bring it to completion at the day of _____________. जिसने आप में एक भला काम शुरू किया है, वह इसे _____________ के दिन पूरा करेगा। salvation (उद्धार ) judgment (न्याय) Jesus Christ (यीशु मसीह) last day (अंतिम दिन) 12. but his _______ is in the law of the LORD, and on his law he ______ day and night. परन्तु उसका/उसकी ______ तो यहोवा की व्यवस्था में है; और उसकी व्यवस्था पर वह रात दिन _______ करता है heart, meditates (दिल, ध्यान) interest, lives (रूचि, निवास ) delight, meditates(आनंद, ध्यान) soul, meditates (आत्मा, ध्यान) 13. Therefore the wicked will not stand in the judgment, nor sinners in the congregation of the righteous; Which verse is this? इस कारण दुष्ट लोग अदालत में स्थिर न रह सकेंगे, और न पापी धर्मियों की मण्डली में ठहरेंगे; यह कौन सी आयत है? Psalm 1:5 (भजन 1:5) Psalm 1:6 (भजन 1:6) Psalm 23:4 (भजन 23:4) Psalm 23:5 (भजन 23:5) 14. Surely ___ and ____ shall follow me all the days of my life, and I shall dwell in the house of the Lord forever. निश्चय _____और ____ जीवन भर मेरे साथ साथ बनी रहेंगी; और मैं यहोवा के धाम में सर्वदा वास करूँगा। riches and mercy (धन और दया) joy and prosperity (आनंद और समृद्धि) love and mercy (प्रेम और दया) goodness and mercy (भलाई और करुणा) 15. Holy Spirit ____________. पवित्र आत्मा ____________। makes us speak in other tongues. (हमें अन्य भाषा में बुलवाता है।) makes us holy. (हमें पवित्र बनाता है।) makes us fall down. (हमें नीचे गिरा देता है।) all of the above. (उपरोक्त सभी।) 16. The purpose of the Holy Spirit baptism is पवित्र आत्मा के बपतिस्मे का उद्देश्य है? to put us into the body of Christ. (हमें मसीह की देह में डालना) to give us the gift of other tongues. (हमें अन्य भाषाओं का वरदान देना) to live a holy life (पवित्र जीवन जीने के लिए सामर्थ प्रदान करना ) all of the above (उपरोक्त सभी) 17. We receive the Holy Spirit baptism______. हमें पवित्र आत्मा का बपतिस्मा ______ मिलता है। at salvation. (उद्धार के समय) on asking after salvation. (उद्धार के बाद माँगने पर) in a Holy Spirit session. (एक "पवित्र आत्मा सत्र" में) by the laying on of hands. (हाथ रखने के द्वारा) 18. God needs our permission to bless us. परमेश्वर को हमें आशीषित करने के लिए हमारी अनुमति की आवश्यकता है। True (सत्य ) False (असत्य) 19. What do we need for spiritual growth? आत्मिक रूप से बढ़ने के लिए हमें क्या चाहिए? new revelation (नए प्रकाशन ) Word (वचन ) other tongues (अन्य भाषाएं ) all of the above (उपरोक्त सभी) 20. Faith comes when people see signs and wonders. विश्वास चिन्ह और चमत्कार देखने से आता है True (सत्य ) False (असत्य) 21. God is talking to us through dreams, visions and prophecies even today. परमेश्वर आज भी सपने, दर्शन और भविष्यवाणियों के माध्यम से हमसे बात कर रहा है। True (सत्य ) False (असत्य) 22. God decides which temptations we will face. परमेश्वर तय करता है कि हम किन प्रलोभनों का सामना करेंगे। True (सत्य ) False (असत्य) 23. Those who leave Christianity जो मसीहियत को छोड़ देते हैं वो were demon-possessed (दुष्ट आत्मा ग्रस्त थे। ) were saved, but lost salvation (उद्धार पाए थे, लेकिन खो दिया। ) were never saved (कभी उद्धार पाए ही नहीं थे। ) all of the above (उपरोक्त सभी) 24. A woman can become a pastor. एक महिला पासवान बन सकती है। True (सत्य ) False (असत्य) 25. Which of the following is true? निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है? A false teacher always teaches false teachings. (एक झूठा शिक्षक हमेशा झूठी शिक्षा देता है।) A false teacher mixes false teachings with right teachings. (एक झूठा शिक्षक गलत शिक्षाओं को सही शिक्षाओं के साथ मिलाता है।) A false teacher never teaches right teachings (एक झूठा शिक्षक कभी सही शिक्षा नहीं देता है।) All of these (ये सभी) 26. God can heal miraculously even today. परमेश्वरआज भी चमत्कारिक रूप से चंगा कर सकता है।Add description here! True (सत्य ) False (असत्य) 27. What are the three wills of God? परमेश्वर की तीन इच्छाएँ क्या हैं? sovereign will, revealed will, benevolent will (संप्रभु इच्छा, प्रकट इच्छा, परोपकारी/स्वाभाविक इच्छा) sovereign will, subordinate will, benevolent will (प्रभुसत्ता, अधीनस्थ इच्छा, परोपकारी/स्वाभाविक इच्छा) sovereign will, unrevealed will, benevolent will (संप्रभु इच्छा, अप्रकट इच्छा, परोपकारी/स्वाभाविक इच्छा) sovereign will, revealed will, will of command (संप्रभु इच्छा, प्रकट इच्छा, आदेश की इच्छा) 28. God does all things परमेश्वर सब कुछ _______ करता है। for His children (अपने बच्चों के लिए) for His own glory (उसकी अपनी महिमा के लिए) for us (हमारे लिए) for the world (दुनिया के लिए) 29. Who overcomes the world? दुनिया पर कौन विजयी होता है? one who is born of God. (जो परमेश्वर से जन्मा है।) one who believes that Jesus is the Son of God. (जो मानता है कि यीशु परमेश्वर का पुत्र है।) Both A and B (A और B दोनों) one who has stronger will power and is more righteous. (जिसके पास दृढ़ इच्छा शक्ति है और अधिक धर्मी है।) 30. According to false teachers, Jesus died झूठे शिक्षकों के अनुसार, यीशु मरा ? to make us rich (हमें अमीर बनाने के लिए) to heal all our sicknesses (हमारी सभी बीमारियां को ठीक करने के लिए) to make us head and not tail (हमें सिर बनाने के लिए और पूंछ नहीं) all of these (ये सभी) 31. Being dead in sin means पाप में मरे हुए होने का अर्थ है ? to be unable to desire and love God.(परमेश्वर को चाहने और प्यार करने में असमर्थ होना।) to be unable to seek God. (परमेश्वर को खोजने में असमर्थ होना।) to be able to hate and reject God. (परमेश्वर से घृणा करने और उसे अस्वीकार करने में सक्षम होना।) all of the above (उपरोक्त सभी) 32. Which of the following statements is true? निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? There are three gods: Father, Son and Holy Spirit. (तीन परमेश्वर हैं: पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा।) There is one person in Godhead who appears as Father, Son and Holy Spirit at different times. (परमेश्वरत्व में एक व्यक्ति है जो अलग-अलग समय में पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के रूप में प्रकट होता है।) There is one God eternally existing in three persons, namely Father, Son and Holy Spirit. (तीन व्यक्तियों अर्थात् पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा में एक परमेश्वर अनादि काल से विद्यमान है।) All of the above (उपरोक्त सभी) 33. We have free will to choose God. हमारे पास परमेश्वर को चुनने की स्वतंत्र इच्छा है। True (सत्य ) False (असत्य) 34. Every true Christian believes in हर सच्चा मसीही मानता है: Trinity (त्रिएकता को ) Jesus’ being God (यीशु के परमेश्वर होने को ) Holy Spirit’s being God (पवित्र आत्मा के परमेश्वर होने को ) all of these (ये सभी) 35. Which of the following is NOT true? निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है? We are born of the Word of God. (हम परमेश्वर के वचन से जन्मे हैं।) We are sanctified by the Word of God. (हम परमेश्वर के वचन के द्वारा पवित्र किये गए हैं।) We can achieve healing and prosperity by confessing the Word of God. (हम परमेश्वर के वचन को बोल कर चंगाई और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।) We are kept in faith until the end by the Word of God. (हमें परमेश्वर के वचन के द्वारा अंत तक विश्वास में रखा जाता है।) 36. At salvation, _____________. उद्धार के समय, _____________ I accepted Christ. (मैंने मसीह को स्वीकार किया।) I surrendered to Christ. (मैंने मसीह के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।) I used my free will to accept Christ. (मैंने मसीह को स्वीकार करने के लिए अपनी स्वतंत्र इच्छा का उपयोग किया।) all of the above (उपरोक्त सभी) 37. Holy Spirit is ___________. पवित्र आत्मा ___________ है। a power (एक शक्ति) an angel (एक स्वर्गदूत) a divine person (एक परमेश्वरीय व्यक्ति) all of the above (उपरोक्त सभी) 38. A true believer can lose salvation. एक सच्चा विश्वासी उद्धार खो सकता है। True (सत्य ) False (असत्य) 39. Do our words have the power to create what we want? क्या हमारे शब्दों में जो हम चाहते हैं वह अस्तित्व में लाने की शक्ति है? Yes (हाँ) No (नहीं) 40. You make known to me the ________; in your presence there is _______; तू मुझे ________ दिखाएगा; तेरे निकट _________ है, fullness of joy; path of life (आनंद की भरपूरी; जीवन का मार्ग) your ways; fullness of love (अपने तरीके; प्रेम की भरपूरी) path of life; fullness of joy (जीवन का मार्ग; आनन्द की भरपूरी) fullness of love; peace (प्यार की भरपूरी; शांति) 41. Christians are commanded to give tithes. मसीहियों को दशमांश देने की आज्ञा दी हुई है। True (सत्य ) False (असत्य) 42. Supernatural gifts were signs of apostles only and never of all believers. चमत्कारी वरदान केवल प्रेरितों के चिन्ह थे और सभी विश्वासियों के कभी नहीं। True (सत्य ) False (असत्य) 43. God changes His decisions because of our prayers. परमेश्वर हमारी प्रार्थनाओं के कारण अपने फैसले बदल देता है। True (सत्य ) False (असत्य) 44. We can do greater works than those of Jesus Christ. हम यीशु मसीह से भी बड़े काम कर सकते हैं। True (सत्य ) False (असत्य) 45. “I and father are one.” (John 10:30) What does this mean? "मैं और पिता एक हैं।" (यूहन्ना 10:30) इसका क्या मतलब है? God the Father and Jesus Christ are the same person. (पिता परमेश्वर और यीशु मसीह एक ही व्यक्ति हैं।) God the Father and Jesus Christ are one in essence. (पिता परमेश्वर और यीशु मसीह अपने अस्तित्व में एक हैं।) God the Father and Jesus Christ are not two persons. (परमेश्वर पिता और यीशु मसीह दो व्यक्ति नहीं हैं।) Both A and C (A और C दोनों ) 46. fear not, for I am with you; be not dismayed, _______________ मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूँ, इधर उधर मत ताक, _________________ I will bless you (मैं तुम्हें आशीष दूंगा।) I will help you (मैं तुम्हारी मदद करूँगा। ) I will protect you (मैं तुम्हारी रक्षा करूँगा।) for I am your God (क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्वर हूं।) 47. God regretted making man. परमेश्वर मनुष्य को बना कर पछताया। True (सत्य ) False (असत्य) 48. Which is true? कौन सा तथ्य सच है? We believe to get new birth. (हम नया जन्म पाने के लिए विश्वास करते हैं।) We are born anew to believe. (हम नया जन्म पाकर विश्वास करते हैं।) Faith is the cause of new birth. (विश्वास नए जन्म का कारण है।) Both A and C (A और C दोनों) 49. Man’s steps are ordered by मनुष्य के कदम _____ निर्देशित होतें हैं। himself (स्वयं के द्वारा) God (परमेश्वर के द्वारा ) his won decisions (स्वयं के निर्णय के द्वारा ) Satan (शैतान के द्वारा) 50. Fear not, ________, you men of Israel! हे ________, हे इस्राएल के मनुष्यो, मत डरो! Abraham’s offspring (अब्राहम की संतान) my beloved people (मेरे प्यारे लोग) Jacob (याकूब) you worm Jacob (कीड़े सरीखे याकूब) Time is Up! Time's up
Rajnesh Kumar April 2, 2021 at 11:29 am Thank you so much for parcipeted me in this Logos Bible competition 3. Reply
Rahul April 2, 2021 at 11:37 am Thanks but there were some Question which was needed the context means inwhich contaxt the Question want answer.. …if it will be more clear which will help to more underatand. Reply
Awesome ??
Thank you so much for parcipeted me in this Logos Bible competition 3.
Thanks but there were some Question which was needed the context means inwhich contaxt the Question want answer.. …if it will be more clear which will help to more underatand.
Thank you for logos bible competition ?
Wow …. Very nice questions