हम लोग एक ऐसा समूह है जो मसीही जगत को फिर से बाइबल की और लौटने के लिए प्रतिबद्द हैं, क्योंकि आज के समय में मसीही लोग या तो बाइबल में नहीं पाई जाने वाली परम्पराओं या नए-नए अनुभवों और नई-नई मानव-केंद्रित शिक्षाओं के पीछे चल रहें हैं. हम मानते हैं की बाइबल की खरी शिक्षा के द्वारा ही उद्धार और पवित्रीकरण हो सकता है और बाइबल की खरी शिक्षा के द्वारा ही हम परमेश्वर को ग्रहणयोग्य आराधना कर सकते हैं. आत्मिक जाग्रति भी तभी आ सकती है जब हम निडर होकर बाइबल की खरी और बुरी लगने वाली शिक्षाएं दें. आज अधिकतर चर्च गुनगुने हैं और प्रभु यीशु मसीह उन्हें अपने मुँह में से उगलने वाला है. यदि आप बाइबल को ध्यान से पड़े तो पाएंगे की पुराने नियम के भविष्यवक्ता, यहुन्ना बपतिस्मा देने वाला, प्रभु यीशु मसीह, पौलुस और पतरस जब प्रचार करते थे तो दो में से एक चीज़ होती थी: या तो लोग पश्चाताप कर लेते थे या इन प्रचारकों को विरोध, बहिष्कार, पत्थर, कारागार, सताव, मृत्यु आदि मिलती थी. लेकिन आज के प्रचार सुन कर लोग ना तो पश्चाताप करते हैं नाहीं चर्च छोड़ के जातें हैं. इसी लिए हम आज के मसीही जगत को वचन की और लौटा ले जाने के लिए प्रयास कर रहें हैं. हमाराआदर्शवाक्यहै: बाइबलकीऔरलौटो (Motto: Back to Bible)